इंदौर। मनावर से इंदौर जा रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। हादसा धार जिले के पास धरमपुरी में हुआ। घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। गुस्साई भीड़ ने सभी यात्रियों को उतारकर बस में आग लगा दी। इस आग की चपेट में आने से पास खड़ा एक मल्टी एक्सेल ट्रक भी जल गया। हादसा सोमवार दोपहर करीब 12.20 बजे वर्मा ट्रेवल्स की बस MP46-P4069 से हुआ। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार से जा रही थी। एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बस ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। मृतक का नाम नौमान पिता सोहेल खान निवासी धरमपुरी बताया जा रहा है।

समय पर नहीं आई फायर ब्रिगेड

हादसे के बाद गुस्साए लोगों के बस में आग लगा दी, लेकिन सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड समय पर नहीं आई, जिसके चलते सड़क किनारे आठ दिन से खाई में उतरा अल्ट्राटेक कम्पनी का मल्टी एक्सेल ट्रक भी आग की चपेट में आकर जल गया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस टीम को पहुंचने में देर लग गई।

एम्बुलेंस और पुलिस को पहुंचने में हुई देरी

आज सोमवती अमावस्या होने के चलते धरमपुरी में नर्मदा स्नान करने आने वालों की भारी भीड़ रहती है। इसके चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल भी ड्यूटी में व्यस्त था। हादसे के बाद घटनास्थल पर ना तो पुलिस ही समय पर पहुंची और ना ही एम्बुलेंस।

लोगों का आरोप है कि एम्बुलेंस लगभग 30 मिनट बाद आई। लेकिन उससे पहले ही लोग छोटे लोडिंग वाहन में नौमान को लेकर अस्पताल जा चुके थे। पुलिस और एम्बुलेंस को ना आते देख लोगों ने चक्काजाम कर दिया और बस में आग लगा दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post