इंदौर। शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय के फोरेंसिक साइंस विभाग द्वारा ‘साइबर फोरेंसिक्स एवं साइबर सिक्योरिटी’ विषय पर छ: माही सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया। विस्तृत एडमिशन गाइडलाइन, पात्रता, फीस, क्लासेस, स्टडी मटेरियल आदि की जानकारी जल्द जारी होगी। शुभारंभ समारोह में प्राचार्य डॉ. सुरेश टी. सिलावट ने कोर्स का महत्व बताया।
फॉरेंसिक साइंस विभाग की हेड
डॉ. गीता सरसन ने बताया कि इस कोर्स में फोरेंसिक साइंस एवं कम्प्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स
को ध्यान में रखकर ऐसे विषयों का समावेश है जो रोजगार उन्मुखी होने के साथ स्टूडेंट्स
की अन्य स्किल्स को भी उन्नत करे। इस कोर्स में आईपी ऐड्रेस ट्रेसिंग, ईमेल एनालिसिस
व ओसिण्ट फ्रेमवर्क, लोकेशन फाइंडिंग टूल आईपी ग्रैबर के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए पुलिस कंट्रोल रूम, क्राइम ब्रांच, पीटीसी का भी विजिट कराया
जाएगा। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट प्रो. गौरव रावल ने भी संबोधित किया। इस दौरान सह-विभागाध्यक्ष
डॉ. प्रमिला कोरी, उप प्राचार्य डॉ. जी.डी.गुप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आरसी दीक्षित
भी मौजूद थे।
Post a Comment