ग्वालियर। ग्वालियर में जुए में सिर्फ 10 रुपए से खेल शुरू किया जब दोस्त 250 रुपए जीत गया तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। पहले गाली गलौज हुई फिर दोस्त ने दूसरे दोस्त के सिर पर ईंट से दो बार किए और उसकी मौत हो गई। हत्या करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है मृतक की शादी की बात चल रही थी। अगले महीने उसकी शहनाई बजने वाली थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मृतक को अंदाजा नहीं था कि जुए की हार जीत उसके दोस्त को ही दुश्मन बना देगी। घटना रविवार शाम की है। सोमवार को पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने जुर्म कुबूल भी कर लिया है। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मर्डर केस को सॉल्व कर दिया है।
दोस्त दिन भर
साथ रहते थे जुए ने कराई हत्या
- मृतक के भाई
मनोज जाटव ने बताया कि बंटी (मृतक) और पवन (आरोपी) के बीच कोई जाति दुश्मनी नहीं थी।
दोनों पास-पास ही रहते हैं। दिन में कई घंटे साथ में गुजारते थे। अक्सर साथ मंे ही
रहते थे। रविवार शाम को दोनांे घर के पास हरदौल गार्डन के पास ही बैठकर जुआ खेल रहे
थे। शुरूआत 10-10 रुपए की चाल से हुई थी। शुरू में बंटी 500 रुपए हार गया था। इसके
बाद बंटी 50 मीटर दूर रहने वाली अपनी बहन नारंगी जाटव के घर पहुंचा। यहां से 700 रुपए
लेकर वापस जुआ खेलने पहुंचा। बहन से पैसे मांगकर लाने के साथ ही उसकी किस्मत बदल गई।
वह जुए में जीतता चला गया। पहले उसने अपने 500 रुपए बरामद किए और उसके बाद 250 रुपए
पवन जाटव के भी जीत लिए। जब वह जाने लगा तो पवन ने उससे उसके जीते रुपए वापस मांगे,
जो बंटी ने देने से मना कर दिए। इसके बाद झगड़ा हुआ। वहां से लोगों ने दोनों को अलग
कर दिया, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर पवन, बंटी के भाई राजू से बहस कर मारपीट करने लगा।
अपने भाई को बचाने आए बंटी पर पवन ने ईंट से हमला कर दिया। पहली ईंट सिर और कान के
नीचे लगी और दूसरी सिर के पिछले वाले हिस्से में जिस पर बंटी वहीं ढेर हो गया। पवन
के भागते ही परिजन उसे मुरार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बंटी को मृत
घोषित कर दिया।
तय होने
वाली थी शादी
मृतक के भाई
मनोज जाटव ने बताया कि बंटी की उम्र 26 साल के लगभग थी। उसकी आदतांे के चलते उसकी शादी
नहीं हो रही थी। अभी बड़ी मुश्किल से एक लड़की हमने पसंद की थी। अगले महीने उसकी शादी
करने वाले थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर थ।
भागने से पहले किया गिरफ्तार
रविवार शाम हत्या के बाद से
सिरोल कॉलोनी हरदौल गार्डन के पास तनाव का माहौल था। मृतक व हत्या आरोपी के घर पास-पास
होने पर कभी भी हंगामा होने की आशंका थी। पुलिस ने छानबीन शुरू की। सोमवार सुबह आरोपी
को भागने से पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Post a Comment