उमरिया। उमरिया के जिला चिकित्सालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रसोईघर के पास कपड़े में लिपटे एक नवजात शिशु के रोने-बिलखने की आवाजें सुनाई दी, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने सोचा कि इसकी मां यहीं कहीं आसपास होगी लेकिन जब काफी देर पूछताछ करने पर कोई सामने नहीं आया तो अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई। अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल मौके पर पंहुचकर बच्चे को अपने कब्जे में लिया और शिशु गहन चिकित्सा इकाई में रखकर उसका उपचार और देखभाल शुरू की।

अस्पताल प्रबंधन ने जब परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक महिला लाल साड़ी पहने और मुंह ढके हुई थी। महिला नवजात को लेकर काफी देर तक परिसर में घूमी और रसोईघर के पास बच्चे को रखकर चली गई, चिकित्सकों के मुताबिक नवजात औसत वजन से कम का है फिर भी उसका स्वास्थ्य अच्छा बना हुआ है,उचित देखभाल के बाद नवजात को शिशु गृह शहडोल शिफ्ट किया जाएगा। बता दें, उमरिया जिले में बीते एक साल में नवजात को फेंकने की यह चौथी घटना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post