भोपाल। पिपलानी इलाके में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी उसे मीठे बेर खिलाने के बहाने अपने घर लेकर गया था। करीब 15 मिनट बाद बच्ची उसके कमरे से बाहर निकलकर अपनी मां को अंकल की दरिंदगी के बारे में बताया। मां तुरंत ही बच्ची को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई अजय नायर ने बताया कि शिवलोक कॉलोनी में रहने वाली 11 साल की बच्ची निजी स्कूल में पांचवी की छात्रा है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान कॉलोनी में रहने वाला राजू पटले बच्ची को मीठे बेर खिलाने के बहाने अपने घर ले गया। वह बच्ची को कमरे के अंदर बंद कर उसके साथ गलत काम किया। बच्ची जब रोने लगी तो उस डरा-धमकाकर चुप करा घर भेज दिया। बच्ची अपने घर पहुंची। वह मां को देखकर रोने लगी। मां को बताया कि राजू अंकल ने उसके साथ गलत काम किया है। मां तुरंत ही घर वालों को जानकारी देकर बच्ची को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। राजू गोविंदपुरा औद्योगिक इलाके में किसी फैक्ट्री में जॉब करता है। घटना के समय वह घर में अकेला था। वह शादी-शुदा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post