इंदौर। अधिवक्ता अनिल नायडू को शनिवार को उदयपुर में हुई घटना की तर्ज पर सर तन से जुदा करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार नायडू को राजबाड़ा इलाके के संजय सेतु पर बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने हिंदुओं के केस लड़ने और मुस् िमों के केस में विरोध करने की बात पर धमकाया। आरोपियों ने नायडू से कहा कि उदयपुर की घटना याद है ना, तेरा भी वैसा ही हाल कर देंगे। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सेंट्रल कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
Post a Comment