ग्वालियर। ग्वालियर शहर के एक शादी में दहेज में दी जा रही बाइक के ब्रांड को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। दूल्हे को दहेज में साइन बाइक दी जा रही थी, जबकि दूल्हा अपाचे चाहता था। अपाचे गाड़ी नहीं मिलने पर उसने सात फेरे लेने से इनकार कर दिया और मंडप से उठकर चला गया। उसे जाने से रोकने गए दुल्हन के भाई की पिटाई भी की। इसके बाद कन्या पक्ष के लोग थाने पहुंचे और रिपोर्ट लिखाई।

बता दें कि घटना जनकगंज इलाके की है। यहां आराधना गार्डन में कुशवाह परिवार की बेटी की शादी थी। परिवार बहोड़ापुर थाना इलाके की शिव नगर कॉलोनी में रहता है। जबकि  बारात शहर के ही माधवगंज क्षेत्र के बेलदारों का पुरा तारागंज से आई थी। बारात धूमधाम से पहुंची कन्या पक्ष ने बारातियों का जमकर स्वागत-सत्कार किया। स्टेज वरमाला का आयोजन भी शांति से निपट गया।

साइन बाइक देख भड़का दूल्हा

दूल्हा मोनू कुशवाहा स्टेज से मंडप के लिए जा रहा था, तभी उसने देखा कि दहेज में उसे शाइन बाइक दी जा रही है। यह देख उसका मूड बिगड़ गया। मंडप पर पहुंचते ही सबसे पहले उसने अपाचे बाइक की मांग रखी। लोगों ने उसे खूब समझाया कि सभी गाड़ियां एक जैसी हैं, अपाचे मंहगी है और कन्या पक्ष के पास अभी इतना पैसा नहीं है। लेकिन वह जिद पर अड़ गया कि उसे अपाचे बाइक ही चाहिए, नहीं तो फेरे नहीं लेगा।

सब गिड़गिड़ाए, पर वह नहीं माना

लड़की के भाई और पिता आगे आए और उसे समझाया। उसके आगे गिड़गिड़ाए भी कि वह आगे देख लेंगे, उसे हर तरह से मनाया, लेकिन वह एक ही जिद पर अड़ा हुआ था कि उसे अपाचे ही चाहिए। वह शादी तोड़ने की धमकी देने लगा। जब दुल्हन के भाई ने इसका विरोध किया तो दूल्हे, उसके भाई और दूसरे लोगों ने उसे पीट दिया। इसके बाद दूल्हा अपने भाई के साथ भाग निकला।

घटना के बाद दुल्हन और उसका भाई जनकगंज थाने पहुंचे और शिकायत करते हुए पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया और वीडियो भी दिखाए। इसके बाद दुल्हन के भाई की शिकायत पर दूल्हा मोनू कुशवाह, उसके पिता गुड्डू, भाई गोपी और गुलशन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post