श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों के अब 18 फरवरी को आने की संभावना है। कूनो नेशनल पार्क में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। 18 फरवरी को चीते आने की बात वन मंत्री विजय शाह ने एक साक्षात्कार में कही है।

हालांकि, एडीजी, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) एसपी यादव ने अभी तिथि निर्धारित होने से इन्कार किया है। बता दें कि पिछले दिनों नई दिल्ली और प्रिटोरिया के बीच एक समझौते पर हुए हस्ताक्षर के बाद फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से चीतों के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है।

स्वास्थ्य में सुधार होने पर मादा चीता सासा को बड़े बाड़े में छोड़ा गया - नामीबिया से आई मादा चीता सासा 22-23 जनवरी को अचानक बीमार हो गई थी। इसके बाद उसे पांच नंबर बड़े बाड़े से छोटे बाड़े में शिफ्ट किया गया था।

सासा को गुर्दे में संक्रमण हो गया था। भोपाल से आए डाक्टरों की टीम ने सासा का इलाज किया। अब सासा पूरी तरह स्वस्थ है। उसे छोटे बाड़े से निकालकर बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post