इंदौर। हिंदू परिषद की प्रांत बैठक गुरुवार को शाजापुर में शुरू हुई। केंद्रीय बैठक के बाद हर साल  वर्ष में दो बार इस प्रकार की प्रांत बैठकें होती हैं। इस दो दिवसीय बैठक में परिषद की सालभर चलने वाली गतिविधियों की रुपरेखा तय करने के अलावा लव जिहाद, धार्मिक कट्टरता व अन्य विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में यह तय हुअा कि वीएचपी मालवा प्रांत के 28 स्थानों पर साधु संतों का मार्गदर्शक मंडल बनाएगा। इन मंडलों की सहमति से नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन होंगे।

शाजपुर के दुर्गा रिसोर्ट में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए इंदौर, खरगोन, खंडवा सहित आसपास के नगरों के पदाधिकारी शामिल हुए। उद्घाटन सत्र में वीएचपी के संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा ने संबोधित किया। वीएचपी के इस वर्ष होने वाली गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में बताया गया कि इंदौर की बस्तियों में छोटी यात्राएं निकाली गई थी। जिसमें संत भी मौजूद रहे। इस तरह के आयोजन प्रांत में होंगे। बैठक में बताया गया कि मालवा प्रांत के 28 केंद्रों पर मार्ग दर्शक मंडल बनेंगे। जिसमें 6 से लेकर 11 साधु व संत शामिल रहेंगे। वे आयोजनों को लेकर मार्गदर्शन देंगे। केंद्रीय स्तर पर बने मार्गदर्शक मंडल से भी केंद्र स्तर पर बने मंडलों का समन्वय रहेगा। सामाजिक समरसता के लिए परिषद के पदाधिकारी अलग-अलग आयोजन कर समाजों को जोड़ेगे।

बैठक में पिछले छह माह में हुए कार्यों की समीक्षा की गई और अगले छह माह के आयोजनों की रणनीति बनाई गई। बैठक में संत रामदास महाराज, संत  उदयभान  महाराज,  प्रांत उपाध्यक्ष मुकेश जैन, प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post