सतना। सतना जिले का आदर्श एकलव्य विद्यालय में गुरुवार को छात्रों ने ताला लगाकर प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल और दो शिक्षकों पर मारपीट और गाली गलौज के साथ ही छात्रों ने अभद्रता का आरोप लगाकर हटाने की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय भाजपा विधायक भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच का अश्वासन दिया। हालांकि प्रिंसिपल, संगीत शिक्षक पर छात्र छात्राओं को उकसाने का आरोप लगा रहे। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि प्राचार्य, बाबू और दो शिक्षक आये दिन उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, मारपीट की जाती है और छात्राओं के साथ अपमान जनक शब्द बोले जाते हैं। इतना ही नहीं छात्रों ने पान गुटका खाकर छात्रों के ऊपर थूकने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।
आवासीय विद्यालय के हंगामें की
खबर सुन मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी विद्यालय परिसर पहुंचे छात्र-छात्राओं से रूबरू
होकर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर सतना से बात की। सतना
कलेक्टर ने अपने प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार को आवासीय विद्यालय के अधिकारी व चौकी
प्रभारी संतोष पुजारी को विद्यालय परिसर भेजा। विधायक ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच
की मांग की और कहा कि इस पूरे मामले की जांच जल्द पूरी होगी। आरोप प्रमाणित पाए जाने
पर संख्त कार्रवाई होगी।
Post a Comment