इंदौर। एयर इंडिया ने इंदौर से दुबई के लिए नई उड़ान की घोषणा की है। यह उड़ान 30 मार्च से संचालित होगी और यात्रियों को तीस हजार से अधिक किराया दुबई से आने या जाने के लिए देना होगा। इंदौर से यह दूसरी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान होगी।
प्रवासी सम्मेलन
के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर से शारजाह
के लिए नई उड़ान शुरू करने की बात की थी, वह उड़ान तो शुरू नहीं हो पाई, लेकिन एयर
इंडिया ने इंदौर से दुबई के लिए अपनी दूसरी उड़ान शुरू करने की तैयारी कर ली है। इंदौर
से दुबई की उड़ान को मिल रहे बेहतर प्रतिसाद को देखते हुए दूसरी उड़ान को संचालित करने
का फैसला लिया गया है। इंदौर से दुबई के लिए 30 मार्च से नई उड़ान का संचालन होगा।
अभी मध्य प्रदेश से अंतर्राष्ट्रीय
स्तर पर सिर्फ दुबई की उड़ान हीं जुड़ पाई है। प्रदेश की दूसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान
भी दिल्ली के लिए ही रखी गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह नई उड़ान रात को इंदौर
पहुंचेगी और फिर देर रात को वही विमान फिर दुबई के लिए रवाना हो जाएगा। इंदौर से दुबई
के लिए यह उड़ान रात 1.20 बजे रवाना होगी और 2.55 बजे दुबई पहुंचेगी,जबकि दुबई से यह
उड़ान शाम 6.05 बजे रवाना होगी अौर रात 8.40 बजे इंदौर पहुंच जाएगी। इंदौर से दुबई
तक जाने के लिए प्रति यात्री किराया तीस हजार के करीब होगा। तीन माह पहले टिकट बुक
कराने पर किराया कम भी होगा।
Post a Comment