खंडवा। ताल्याधड़ के जंगल में बेरहमी से दो लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों पर उस समय हमला हुआ जब वे जंगल में स्थित हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने जा रहे थे। हत्यारों ने घात लगाकर इस सनसनी खेज हत्याकांड को अंजाम दिया। बलम और फरसे से हत्या की गई। हत्यारों ने बलम मारकर एक व्यक्ति की दो आंखे निकाल ली। खालवा पुलिस द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे।
मंगलवार को
सुबह खालवा पुलिस को सूचना मिली की ताल्याधड़ के जंगल में दो व्यक्तियों के शव पड़े
हुए है। इस सूचना के बाद खालवा टीआइ गनपत कनेल ताबड़तोड़ पुलिस टीम के साथ घटनास्थल
पर पहुंचे। यहां देखा तो दो शव पड़े हुए थे। शव की शिनाख्त 40 वर्षीय बद्रीलाल पुत्र
जगदीश यादव और 55 वर्षीय तुलसीराम पुत्र हीरालाल यादव के रूप में हुई। दोनों ग्राम
नामापुर के रहने वाले थे।
बताया जाता
है कि दोनों ताल्याधड़ के जंगल में स्थित हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने जा रहे थे।
सुबह करीब आठ बजे घात लगाकर बैठे हत्यारों ने दोनों पर फरसे और बलम से हमला कर दिया।
दोनों के निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बद्री की दोनों आंख निकाल ली। वंही तुलसीराम
का सिर पत्थर से कुचल दिया।
घटनास्थल पर
पहुंचे एसपी
घटना की जानकारी लगने पर जिला
मुख्यालय से एसपी विवेक सिंह घटनास्थल पहुंचे। यहां पहले से हरसूद एसडीओपी रविंद्र
वास्कले और खालवा टीआइ गणपत कनले मौजूद थे। एफएसएल अधिकारी के इंतजार में पुलिस ने
घटनास्थल सील कर दिया। यहां पुलिस डाग टीम भी पहुंची। डाग की मदद से घटनास्थल पर सर्चिंग
की गई। एसपी सिंह ने मृतकों के परिवार से घटना को लेकर पूछताछ की है। जंगल में पुलिसकर्मी
पर साक्ष्य जुटाने के साथ ही हत्यारों को पता लगाने का प्रयास करने में लग गए। प्रारंभिक
जांच में रंजीश के चलते हत्या करने की बात सामने आई है।
Post a Comment