जबलपुर। जबलपुर में मां और 5 साल की बेटी जिंदा जल गईं। आग रजाई-गद्दा बनाने के कारखाने में लगी। मां अपने काम लगी हुई थी, बेटी पास ही खेल रही थी। इतने में दो मंजिला इमारत में बने कारखाने को लपटों ने घेर लिया। रजाई-गद्दे धू-धू कर जले। मां अपनी बच्ची को लेकर भाग पाती, धुएं के कारण दम घुटने से वहीं बेहोश हो गईं। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस का कहना
है कि घटना के समय मां-बेटी ही कारखाने में थीं। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से
आग लगने की वजह सामने आई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। जिला प्रशासन
ने मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए की फौरी मदद देने की घोषण की है। घटना शहर के मक्का
नगर इलाके की है।
हनुमान थाना
अंतर्गत मुस्लिम बाहुल्य इलाके मक्का नगर में असलम मंसूरी का रजाई-गद्दे बनाने का कारखाना
है। कारखाना दो मंजिल इमारत में है। आज सुबह अचानक यहां आग लग गई। 25 साल की नगीना
अपनी 5 साल की बेटी हिना को लेकर काम पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि वैसे तो कारखाने
में 6 से 7 मजदूर काम करते हैं, लेकिन आज सिर्फ नगीना ही काम पर पहुंची थी। नगीना गद्दे
बना रही थी, बेटी करीब ही खेल रही थी। इतने में रजाई-गद्दों ने आग पकड़ ली।
स्थानीय लोग
अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई।
रजाई-गद्दों के ढेर होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। लपटों और धुएं से इमारत घिर
गई। फायर ब्रिगेड की टीम एक घंटे बाद पहुंची। जब तक आग को बुझाया गया, तब तक अंदर मां-बेटी
दम तोड़ चुकी थीं।
आग इतनी तेजी
से फैली की मां, बेटी को लेकर भाग नहीं पाई
स्थानीय पार्षद
मोहम्मद कलीम खान ने बताया कि कारखाने में रोजाना 6 से 7 मजदूर काम करते हैं। आज सिर्फ
नगीना ही कारखाने पहुंची थी। गद्दे धू-धूकर जलने लगे। आग इतनी तेजी से फैली की मां-बेटी
भाग नहीं पाए। जो गद्दे बनाए जा रहे थे, वो भी आग की चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड की
टीम सूचना देने के 1 घंटे बाद पहुंची।
पूर्व मंत्री
ने बिजली विभाग को बताया घटना का जिम्मेदार
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और
स्थानीय विधायक लखन घनघोरिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग को घटना के लिए
जिम्मेदार बताया। पूर्व मंत्री ने कहा कि घटना को लेकर कहीं न कहीं बिजली विभाग की
लापरवाही है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। घनी बस्तियों में कहां बिजली लाइन में
चूक है, इसकी जांच होना चाहिए। मुआवजा तो अपनी जगह है, लेकिन इसमें कौन सा विभाग, कौन
सा व्यक्ति दोषी है, उस पर कार्रवाई करना चाहिए।
Post a Comment