इंदौर। इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में बसंत पंचमी पर तरुण जत्रा की शुरुआत हुई। शुभारंभ दशहरा मैदान पर गुरुवार की शाम महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने किया । कड़ाके की ठंड , सर्द हवाओं के बीच स्वादिष्ट मराठी व्यंजनों का आनंद लेने पहले ही दिन हजारों की संख्या में लोग जत्रा में पहुंचे और विभिन्न गरमा गरम मराठी व्यंजनों का आनंद लिया । नमकीन व्यंजनों में मालवणी बड़ा, पाटोडी रस्सा भाजी, बटला करंजी को खासा पसंद किया गया और निर्णायक ने इसे पुरस्कृत भी किया ।

मीठे व्यंजनों में शेवया ची खीर, गुलाब जाम और केशरी भात ज्यादा पसंद आया। बसंत पंचमी पर केशरी भात खाया जाता है, इसलिए उसके स्टाॅल पर ज्यादा भीड़ रही। कोल्हापुरी मिसल पाव, रगड़ा पेटिस, मिश्र डाली चे भजे को भी खूब पसंद किया गया। जत्रा में स्वाद के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने को मिले। शहर के 25 समूहों के 300 से भी अधिक बाल कलाकारों ने अपनी लोकनृत्यों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया । गुजराती, राजस्थानी , महाराष्ट्र आदि राज्यों की लोकनृत्य की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों पर दी गई। इस दौरान मिलिंद महाजन, पार्षद प्रशांत बडवे, अभिषेक बबलू शर्मा, सुनील धर्माधिकारी भी उपस्थित थे ।

तरुण जत्रा मेले में विभिन्न प्रकार के उत्पाद भी विक्रय के लिए उपलब्ध है । ऑफर्स उपलब्ध होने से लोगों ने जमकर खरीदारी भी की । गणतंत्र दिवस होने के कारण जत्रा परिसर को तिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था । प्रवेश द्वार पर स्थापित गणेशजी की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया है यहां रुक कर लोग भगवान के दर्शन के साथ सेल्फी भी लेते नजर आए। शुक्रवार को दोपहर से मराठी व्यंजनों का आनंद लेने लोग आ गए। शाम को सुचित्रा हरमलकर के निर्देशन में कथक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति होगी मराठी पारंपरिक लोकनृत्य गोंधल भी प्रस्तुत होगा।


हमारे whatsapp group से जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Post a Comment

Previous Post Next Post