जवाबदेही, इंदौर। इंदौर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। गुरुवार देर रात एरोड्रम इलाके में एक बदमाश ने कार में आग लगा दी। जिसमें रात में दमकलों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस सीसीटीवी से आरोपी की तलाश में जुट गई है।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक घटना रात करीब साढ़े तीन बजे के लगभग की है। एयरपोर्ट की हम्माल कॉलोनी में रहने वाले मुकेश पाल की स्विफ्ट कार में किसी अज्ञात युवक ने आग लगा दी। धुएं के चलते आसपास के लोगों की नींद खुली। जिसके बाद फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।
फायर बिग्रेड ने करीब एक
टैंक पानी डालकर आग पर काबू किया। पुलिस के मुताबिक मुकेश पाल रेडीमेड का काम करने
के साथ दूध डेयरी संचालित करते हैं। सीसीटीवी में एक युवक कार में आग लगाता दिखाई दिया
है। जो भागकर जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।
Post a Comment