भोपाल। भोपाल का अयोध्या नगर इलाका। यहां के प्राचीन हनुमान और दुर्गा मंदिर में बीते तीन दिन से कुछ ज्यादा हलचल है। यहां 29 जनवरी से पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता उमा भारती ने डेरा डाल रखा है। मंदिर के ठीक सामने रोड की दूसरी तरफ एक शराब दुकान है। उमा का विरोध इस दुकान को लेकर तो है ही साथ ही प्रदेश की शराब नीति को लेकर भी उनकी कुछ मांगें हैं। उनके विरोध को देखते हुए पहले पर्दा लगाकर शराब दुकान को ढंक दिया गया था, वहीं मंगलवार को दुकान को बंद भी कर दिया गया।

उमा भारती के लिए मंदिर में प्लाइवुड से अस्थाई कुटिया बनाई गई है। उनके खाने-पीने का इंतजाम स्थानीय लोग कर रहे हैं। मंदिर में आज तीसरे दिन भी धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। आज यहां सुंदरकांड पाठ रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके लिए सड़क की एक साइड को बैरिकेड लगाकर बंद कर टेंट लगाया गया है।

हालांकि मंगलवार दोपहर उमा भारती ने मीडिया से चर्चा में बताया कि वे अब ओरछा जा रही हैं और वहां जो नियम विरुद्ध शराब की दुकान खुली है उसमें 11 गायों को बांधकर मधुशाला में गौशाला की शुरुआत करेंगी।

स्थानीय लोग कर रहे उमा के खाने-पीने की व्यवस्था

अयोध्या नगर चौराहे पर बने इस मंदिर में हनुमान जी और दुर्गा जी समेत अन्य देवी-देवताओं के मंदिर हैं। मंदिर में तीन दिन से उमा भारती धार्मिक आयोजन करा रहीं हैं। सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक दुर्गा सप्तशती का पाठ हो रहा है। दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक शिवार्चन और शाम 3.45 से 5 बजे तक सुंदरकांड का पाठ हो रहा है। मंगलवार को सुंदरकांड के सामूहिक पाठ का कार्यक्रम रखा गया है। इसके लिए सड़क की एक साइड पर बैरिकेडिंग करके टेंट लगाया गया है।

उमा के लिए मंदिर में बने अस्थाई आवास में स्थानीय रहवासी और उनके पुराने परिचित खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं। रीगल टेजर निवासी एसएल चौरसिया आज सुबह उमा के लिए चिली गोभी और आलू के पराठे, इडली सांभर लेकर पहुंचे। एसएल चौरसिया ने बताया कि उमा भारती से 30 साल से जुडे़ हैं। जब वे बचपन में प्रवचन करतीं थीं, तब से संपर्क है। उमा के बडे़ भाई हरबल सिंह के साथ बिलासपुर में हम दोनों सब इंजीनियर थे। हम पारिवारिक तौर पर भी जुडे़ हुए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post