इंदौर। प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंदौर से जनवरी में शुरू होने की संभावना जताई जा रही थी। कहा तो ये भी जा रहा था कि इंदौर में एनआरआई सम्मेलन के दौरान आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी औपचारिक शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रेलवे अब तकनीकी कमियां बता रहा है लेकिन तब रेलवे ने लगभग पूरी तैयारी कर ली थी।
इंदौर-जयपुर
और इंदौर-जबलपुर के लिए ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव है लेकिन फिलहाल तारीख तय नहीं
हुई है। रेलवे के अधिकारी भी इस संबंध में साफतौर पर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं
है कि ट्रेन कब तक चलेगी, हालांकि उन्हें तैयार रहने के लिए कहा गया है। फिर भी माना
जा रहा है कि इंदौर से जयपुर के बीच एक वंदे भारत ट्रेन मार्च से शुरू हो सकती है।
लेकिन जबलपुर के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
पहले प्रस्तावित
रूट जान लीजिए
रेलवे सूत्रों
के अनुसार इंदौर और जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का रूट उज्जैन वाला रहेगा। वंदे भारत
ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा से दोपहर 3.10 बजे चलेगी। ये सवाई माधोपुर, नागदा, उज्जैन
से होते हुए रात 12.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन सुबह 5.50 बजे चलकर
उज्जैन, नागदा, सवाई माधोपुर होते हुए दुर्गापुरा (जयपुर) पहुंचेगी। जबलपुर के लिए
भोपाल के रास्ते ही इस ट्रेन को चलाया जा सकता है।
पहले ही शुरू
हो गई थी तैयारियां
रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा के मुताबिक
वंदे भारत ट्रेन कब चलेगी ये फिलहाल तय नहीं है, लेकिन इंदौर में ट्रेन के संचालन की
तैयारियां एक से डेढ़ महीने पहले ही शुरू हो गई थी। ट्रेन के मेंटेनेंस सहित अन्य सुविधाओं
को लेकर भी कार्य हुए हैं। हमारी तरफ से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। यह ट्रेन
52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है।
Post a Comment