सतना। सतना जिले के मझगवां क्षेत्र के जंगल में इन दिनों बाघों की चहल कदमी देखी जा रही है। इस बीच बुधवार की रात भी एक बाघ यहां सड़क पर नजर आया, जो मोबाइल कैमरे में कैद हो गया। सतना वन मंडल के मझगवां वन परिक्षेत्र में बाघ सड़क पार करते देखा गया। मझगवां बस्ती से दो किमी दूर पवरिया बाबा आश्रम के पास रात लगभग आठ बजकर 25 मिनट पर बाघ सड़क पार कर रहा था। इस दौरान एक कार सवार ने उसे मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि बाघ जल्द ही झाड़ियों में घुस कर जंगल की तरफ बढ़ गया। बाघ के मूवमेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है।
15 दिनों में
पांच बाघों को देखा गया
मझगवां रेंज
में पिछले 15 दिनों में पांच बाघों ने दस्तक दी है। एक बाघ को मझगवां आरटीओ बैरियर
के पास देखा गया था, जिसने हजारा नाला के पास एक गाय का शिकार भी किया था। इसके चार
दिनों बाद ही तीन बाघ वन विभाग के ट्रैप कैमरों में कैद हुए थे। इनमें से एक बाघिन
थी, जबकि दो नर बाघ थे। वन विभाग के दावे के मुताबिक, इन तीनों बाघों को इससे पहले
यहां कभी नहीं देखा गया था।
बाघों का प्राकृतिक
कॉरिडोर है मझगवां रेंज
सतना वन मंडल की मझगवां रेंज
का यह इलाका बाघों का पुराना प्राकृतिक कॉरिडोर भी माना जाता है। बरौंधा के जरिए पन्ना
टाइगर रिजर्व के जंगलों से जुड़ने वाला यह क्षेत्र यूपी के रानीपुर इलाके से भी जुड़ा
है। रानीपुर में वन अभयारण्य बनाए जाने को हाल ही में यूपी की योगी सरकार ने मंजूरी
दी है। सरभंगा अभयारण्य बनाने की मांग सतना जिले के इस क्षेत्र में पिछले काफी समय
से उठ रही है। लेकिन राजनीतिक और प्रशासनिक इच्छा शक्ति की कमी के कारण सब कुछ ठंडे
बस्ते में ही पड़ा है। जबकि जानकारों की मानें तो यहां के जंगल बाघों के लिए अनुकूल
हैं। इस क्षेत्र में बाघों की बढ़ती तादाद भी इसका बड़ा सबूत है।
Post a Comment