छतरपुर। छतरपुर में एक बार फिर बच्चे द्वारा सिक्का निगलने का मामला सामने आया है, जिसे जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर मनोज चौधरी द्वारा बिना कोई सर्जरी और ऑपरेशन किये बगैर सकुशल निकाल दिया गया। डॉ. मनोज चौधरी अब तक 100 से ज्यादा सिक्के बिना ऑपरेशन के निकाल चुके हैं, जिसके चलते वह अब डॉक्टर सिक्का के नाम से मशहूर हो चले हैं।

दरअसल छतरपुर जिले के ग्राम मदनी वार की रहने वाली सात साल की विशाखा, (पिता बुद्धसिंह यादव) ने 26 जनवरी के दिन खेल-खेल में पांच रुपये का सिक्का मुंह में रख लिया और बात करने के दौरान सिक्का गले में खिसक गया। जानकारी लगने पर पहले परिजनों ने सिक्का निकालने का प्रयास किया पर असमर्थ और विफल होने पर वह देर रात जिला अस्पताल लेकर आये। जहां डॉक्टर मनोज चौधरी ने बिना ऑपरेशन किए सकुशल सिक्के को बाहर निकला है।


हमारे whatsapp group से जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Post a Comment

Previous Post Next Post