उज्जैन। उज्जैन-मक्सी रोड स्थित पंवासा में बने प्रधानमंत्री आवास में शराब पीकर एक व्यक्ति ने भारी हंगामा मचाया। इसके बाद वह एक कुएं में कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि पीएम आवास में रहने वाला अजय नामक युवक हम्माली का काम करता है। वह आदतन शराबी है। कल रात वह शराब के नशे में धुत होकर पीएम आवास के तहत बनी बहुमंजिला इमारत में पहुंचा और विवाद करना शुरू कर दिया। उसने काफी देर तक नशे में उत्पात मचाया। इसके बाद वह समीप स्थित एक कुएं में कूद गया। हालांकि, लोगों ने कुएं से उसको जैसे-तैसे बाहर निकालकर जान बचाई और अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। कुएं में कूदने से वह घायल हो गया है। उसका उपचार चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post