उज्जैन। उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक महिला ने युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। महिला युवक द्वारा छेड़छाड़ करने से इतनी अधिक परेशान थी कि जब कुछ लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, तब भी वह नहीं रुकी और लगातार युवक को चप्पल से पीटती रही। अब जहां एक ओर युवक की चप्पलों से धुनाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं माधव नगर थाना पुलिस भी युवक की तलाश में जुटी हुई है।
माधवनगर थाना
क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर दुर्गा प्लाजा के सामने स्थित एक नर्सिंग होम के बाहर एक
महिला द्वारा एक युवक को चप्पलों से पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ
लोग युवक को महिला से छुड़ाने का प्रयास भी कर रहे हैं।
मामले मे माधवनगर पुलिस ने बताया
कि यह मामला माधव नगर थाना क्षेत्र का है। फरियादी महिला ने माधव नगर थाने में रिपोर्ट
दर्ज कराई है कि युवक उसके साथ छेड़छाड़ कर प्रताड़ित करता है। घटना के बाद युवक के
खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
Post a Comment