ग्वालियर। ग्वालियर में लिव इन पार्टनर को छत से फेंककर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। युवती का आरोपी तीन साल से शारीरिक शोषण करता आ रहा था। तब वह नाबालिग थी। युवती जब प्रेग्नेंट हो गई, तो उसे दो मंजिला इमारत से नीचे धकेल दिया। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। 19 साल की युवती शहर के गुढ़ी गुढ़ा का नाका इलाके की है। मूल रूप से घाटीगांव की है। तीन साल पहले हस्तिनापुर निवासी प्रदीप जाटव से उसकी दोस्ती हुई थी। प्रदीप ने उसे प्रपोज कर बालिग हो जाने पर शादी का वादा किया। इसके बाद दोनों लिव-इन में मुरार के 6 नंबर चौराहा स्थित एक फ्लैट में रहने लगा।
युवती का कहना
है कि प्रदीप उसके साथ गलत करता रहा, जब भी वह शादी के लिए कहती, तो टाल जाता। दो महीने
पहले प्रेग्नेंट होने का पता चला, तब से प्रदीप से शादी के लिए कह रही हूं।
युवती ने
JAH के ट्रामा सेंटर में पुलिस को क्या आपबीती बताई
मेरा प्यार से विश्वास उठ गया
मैं तीन साल पहले प्रदीप जाटव से मिली थी। तब 16 साल की थी। प्रदीप ने मुझसे दोस्ती की। कुछ दिन बाद प्यार का इजहार किया तो एसेप्ट कर लिया। प्रदीप ने मुझे शादी करके हमेशा खुश रखने का वादा किया। उसने मेरा विश्वास जीत लिया था। हम 5 नंबर चौराहे पर एक फ्लैट में साथ रहने लगे। यहां शादी की बात कहकर प्रदीप तीन साल से मेरे साथ रिलेशन बनाता रहा। जब भी शादी की बात कहती, तो मेरे साथ मारपीट करता। उसके इस व्यवहार से मेरे दिल को तकलीफ होती। दो दिन पहले सुबह 9 बजे मैं दूसरी मंजिल की छत पर कपड़े सुखा रही थी, तभी प्रदीप वहां आया। उसे बताया कि मैं दो महीने की गर्भवती हूं।
यह सुनकर वह गर्भ गिराने की कहने लगा। मैंने शादी के लिए कहा, तो गालियां दीं। इसी बीच मुझे दो मंजिल की छत से धक्का दे दिया। मैं नीचे सड़क पर गिरी और घायल हो गई। अब मेरा प्यार से विश्वास उठ गया है। जिस पर खुद से ज्यादा विश्वास किया, उसने ही मुझे इस हाल में पहुंचा दिया है।
आरोपी की तलाश
में दबिश
एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया
का कहना है कि घायल युवती को उपचार के लिए भर्ती कराकर उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर
लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़
लेंगे।
Post a Comment