धार। धार शहर से 4 से 5 किलोमीटर दूर ग्राम ज्ञानपुरा में पशु चरा रहे 16 साल के बालक के हाथ में मोबाइल ब्लास्ट हो गया। जिसमें बालक के हाथ में गंभीर चोट आई है। आसपास के रहवासी तुरंत ही बालक को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां बालक का प्राथमिक उपचार कर बालक को आपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम ज्ञानपुरा में प्रकाश 16 साल अपने घर से 1 किलोमीटर दूर पशु चराने गया था। बालक के हाथ में मोबाइल था जो अचानक से ब्लास्ट हो गया। फैक्ट्री में काम करने वाले कुछ लोगों ने जब बालक को देखा तो तुरंत आसपास के रहवासियो को सूचना दी। इसमें ग्रामीण प्रदीप यादव बालक को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है। मोबाइल ब्लास्ट होते ही बालक कुछ दूरी पर फेका गया इसमें बालक के छाती में भी चोट आई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post