छतरपुर। छतरपुर में दो युवकों का अवैध कट्टा कारतूस लहराते और सिगरेट का कश लगाते वीडियो सामने आया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के
मुताबिक वायरल वीडियो में दो युवक खेत के किनारे खड़े हैं और कट्टा कारतूस का प्रदर्शन
करते हुए सिगरेट का कश लगाते नजर आ रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने यह
वीडियो सोशल मीडिया में ट्रेंड लाने के लिए और शक्ति प्रदर्शन के लिए वायरल किया होगा,
जो कि छतरपुर जिले के किसी गांव का बताया जा रहा है। हालांकि अब तक इस वीडियो के बारे
में जानकारी नहीं लगी है कि यह किस गांव का है।
सूत्रों की माने तो यह छतरपुर
जिले के आसपास के गांव का ही है और युवा भी वहीं के हैं। जानकारी लगने पर अब पुलिस
वीडियो और मामले की जांच में जुटी है। तो, वहीं वीडियो के आधार पर वीडियो बनाने वाले
और वीडियो में दिखने वाले युवकों की पहचान जुटाने और तलाश भी जारी है।
Post a Comment