शिवपुरी। शिवपुरी शहर के आसपास अवैध कॉलोनी कटवाने के मामले में पटवारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। पटवारी पर्दे के पीछे से इन कॉलोनियों में साझेदार बन रहे हैं। इन्होंने विभिन्न स्थानों पर भू-माफियाओं से सांठगांठ कर कॉलोनियां कटवाने में लगे हैं। ऐसे ही एक मामले में मंत्री को की गई शिकायत के बाद शिवपुरी के पटवारी गिरजेश श्रीवास्तव को एसडीएम ने निलंबित कर दिया।
पटवारी श्रीवास्तव
का निलंबन सिंहनिवास क्षेत्र में अवैध कॉलोनी कटवाने के मामले में किया गया। शिवपुरी
के एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा जारी पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि शिवपुरी
अनुविभाग क्षेत्र के सिंहनिवास में पटवारी गिरजेश श्रीवास्तव के कार्यकाल के दौरान
सिंहनिवास क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां काटी गईं। इनमें भोले भाले लोगों को सुविधाओं
का लालच देकर प्लॉट बेचे गए। इस पर पटवारी गिरजेश श्रीवास्तव की प्रारंभिक जांच में
मिलीभगत प्रतीत हुई।
मामले ग्रामवासियों ने मंत्री
को शिकायत की थी। इसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर शिवपुरी एसडीएम ने पटवारी गिरजेश
श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। एसडीएम द्वारा जारी आदेश में पटवारी पर उदासीनता,
लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना जैसे आरोप लगाए गए हैं। श्रीवास्तव
अभी पटवारी हल्का क्रमांक 139 ठरा में पदस्थ है। पूर्व में सिंहनिवास क्षेत्र में पदस्थ
रहने के दौरान उन्होंने यह अवैधानिक कृत्य किया था। उन्होंने कई भू-माफियाओं के साथ
गोपनीय रूस से साझेदारी करते हुए यह काम किया।
Post a Comment