ग्वालियर। ग्वालियर में जब छात्रा ने मनचले से बातचीत करने से मना कर दिया तो वह इतना नाराज हो गया कि छात्रा के कॉजेज आकर छात्रा को धमकाया और बेइज्जत किया। जब इसके बाद भी छात्रा ने उससे बात नहीं की तो आरोपी उसके घर जा पहुंचा और फायरिंग कर भाग गया।
घटना महाराजपुरा
थानाक्षेत्र के राधाकृष्णपुरम कॉलोनी की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
यह है पूरा
मामला
ग्वालियर के
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के राधा कृष्णपुरम कॉलोनी में रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा
एमएलबी कॉलेज में पढ़ती है। इससे पहले वह मोतीझील इलाके में रहती थी और पड़ोस में रहने
वाले आकाश शर्मा से उसकी बातचीत मोबाइल पर होती थी। यहां पर आने से पहले छात्रा ने
उससे बातचीत करना बंद कर दी तो आरोपी कुछ दिन पहले उसके कॉलेज आया था और धमकी देने
के साथ ही बेइज्जती की थी।
एक दिन पहले
जब छात्रा अपनी मां व मामा की लड़की के साथ घर के बाहर बैठी थी] तभी एक बाइक उनके दरवाजे
पर आकर रुकी। जब छात्रा बाहर आई तो गोली चलने की आवाज सुनाई दी। छात्रा ने बाइक सवार
को देखा तो वह आकाश था। गोली चलने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के
बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मनचले की तलाश
में जुटी पुलिस
महाराजपुरा थाना प्रभारी पंकज
त्यागी का कहना है कि छात्रा ने परिजन के साथ थाने पर आकर शिकायत कर बताया है कि उसके
एक परिचित युवक से जब उसने बात नहीं की तो वह उसे धमकाने के लिए से कॉलेज जा पहुंचा
और उसे बेइज्जत किया इसके बाद भी जब उसने बात नहीं की मनचला घर आया और फायरिंग कर भाग
निकला। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Post a Comment