उमरिया। उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ नेशनल पार्क के डिप्टी रेंजर जितेंद्र सिंह परिहार पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले की जानकारी मिलने के बाद वनमंत्री कुंवर विजय शाह ने तत्काल घायल वन कर्मी तथा उनके परिवारजनों से बातचीत की। घायल वनकर्मी को जिला चिकित्सालय उमरिया में भर्ती कराया गया है। 

नेशनल पार्क में वन्य जीवों द्वारा होने वाली घटनाओं से बचाव के लिए वन मंत्री ने विभागीय एंबुलेंस उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। वनमंत्री के घायल वनकर्मी की लगातार पूछताछ करने एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्परता बरतने के लिए जिले में उनकी सराहना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post