इंदौर। इंदौर का अन्नपूर्णा मंदिर बन कर तैयार है। नए मंदिर में मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए होने वाले कार्यक्रम में कई संत शामिल होंगे। मंदिर परिसर में ही उनके रुकने की व्यवस्था रहेगी। मंदिर बनने का काम पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है। जन सहयोग से मंदिर निर्माण हुआ।

अन्नपूर्णा मंदिर में 31 जनवरी से आयोजन शुरू होंगे जो की 7 फरवरी तक चलेंगे। 29 जनवरी 2020 को मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन हुआ था। तीन साल में ये मंदिर बनकर पूरी तरह तैयार है। मंदिर का निर्माण 6600 वर्गफीट में बना है। इसमें 40 हजार घनफीट संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है। 300 मूर्तियां दीवार और स्तंभों पर देखने को मिलेगी। मंदिर में 51 स्तंभ लगे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post