इंदौर। आठ जनवरी से शुरू होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह छह प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचे। विमानलत पर जनप्रतिनिधियो ने उनका स्वागत किया। उन्हें मालवी पगडी पहनाई गई और पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया।

सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के लिए इंदौर में 2 हजार से ज्यादा कमरें बुक है। इसके अलावा इंदौर के 100 से ज्यादा परिवार अपने घरों में भी उन्हें रुकवाएंगे। इन परिवारों ने होटलों से भी आलीशान सजावट अपने घरों में मेहमानों के लिए की है। सुबह की उड़ान से इंदौर में तीन परिवारों के छह प्रवासी भारतीय इंदौर आए। विमानतल पर उनका स्वागत इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा ने किया। इन परिवारों की मेजबानी का मौका विनय कुमार, राजेश मुंगड़ और विकास गुप्ता को मिला है।

पर्यटन स्थलों की सैर भी कराएंगे

जिन परिवारों के यहां प्रवासी भारतीय रुक रहे है, वे रहने, खाने से लेकर घूमने-फिरने तक का इंतजाम करेंगे। परिवारों ने अपनी महंगी कारों को तीन दिन के लिए मेहमानों को दे दिया। वे सम्मेलन स्थल तक लाने-छोड़ने के अलावा उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों की सैर भी कराएंगे।

मेहमानों को पर्यटन स्थल तक ले जाने से पहले परिवारों को सम्मेलन के लिए बनाए गए कंट्रोल रुम को बताना होगा, ताकि वहां भी उनकी मेहमाननवाजी हो सके। घरों में रुकने वाले परिवारों को इंदौर विकास प्राधिकरण अपनी तरफ से गीता-रामायण का उपहार भी देगा। इसके अलावा इंदौर के विकास की एक बुक भी उन्हें भेंट की जाएगी। आईडीए अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी है। इंदौर की परंपरा के अनुसार मेहमानों की आवभगत  इंदौर के परिवार कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post