इंदौर। प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से जनवरी में शुरू होने की संभावना है। इंदौर-जयपुर और इंदौर-जबलपुर के लिए ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इंदौर दौरे के लिए ट्रेन के शुरू होने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं।
रेलवे अधिकारियों
का कहना है कि हमारी तरफ से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इस संबंध में सांसद शंकर
लालवानी ने भी रेलवे अफसरों से बात की है। यह ट्रेन 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार
पकड़ सकती है।
यह रूट है प्रस्तावित
रेलवे सूत्रों
के अनुसार इंदौर और जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का रूट उज्जैन वाला रहेगा। वंदे भारत
ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा से दोपहर 3.10 बजे चलेगी। ये सवाई माधोपुर, नागदा, उज्जैन
से होते हुए रात 12.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन सुबह 5.50 बजे चलकर
उज्जैन, नागदा, सवाई माधोपुर होते हुए दुर्गापुरा (जयपुर) पहुंचेगी। जबलपुर के लिए
भोपाल के रास्ते ही इस ट्रेन को चलाया जा सकता है।
तारीख अभी तय
नहीं
सांसद शंकर
लालवानी ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का रूट इंदौर-जयपुर, इंदौर-जबलपुर का प्रस्तावित
है। इस संबंध में मेरी रेलवे के अधिकारियों से बात हुई है। रेलवे डिपार्टमेंट की ट्रेन
के संचालन को लेकर पूरी तैयारी है। ये भारत में चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी।
रेलवे पीआरओ
खेमराज मीणा के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन कब चलेगी ये फिलहाल तय नहीं है, लेकिन इंदौर
में ट्रेन के संचालन की तैयारियां शुरू हो गई है। ट्रेन के मेंटेनेंस सहित अन्य सुविधाओं
के लेकर कार्य हो रहे हैं।
इसलिए वंदे
भारत की अधिक मांग
दरअसल, वंदे
भारत ट्रेन में मॉडर्न सुविधाएं हैं। इसकी गति इसे दूसरी ट्रेनों से अलग बनाती है।
यह ट्रेन 160-180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, इसलिए देशभर में इस
ट्रेन की काफी मांग है। हालांकि देश में उपलब्ध रेल ट्रैक पर अधिकतम स्पीड 130 किमी
प्रतिघंटा ही है।
वंदे भारत ट्रेन में वाई-फाई
कंटेंट ऑन डिमांड की सुविधा भी दी गई है। हर कोच में 32 इंच की स्क्रीन लगाई गई है,
जो यात्रियों को सूचना और इंफोटेनमेंट प्रदान करती है। एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री
घूमने वाली हैं।
Post a Comment