इंदौर। इंदौर की खजराना पुलिस ने मंदिर में स्कूली छात्रा से मिलने पहुंचे एक मुस्लिम युवक को पकड़ा है। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट सहित छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि यहां वह अपनी परिचित स्कूली छात्रा से मिलने पहुंचा था। जिसके बाद हिंदूवादियों ने जानकारी मिलने पर उसे पकड़ लिया। इधर चंदन नगर में भी एक मुस्लिम छात्र की पिटाई कर दी। दोनो ने मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि जिला संयोजक मनोज यादव और जितेंद्र जादौन को सूचना मिली थी। उन्हें बताया गया था कि खजराना गणेश मंदिर में फैजान खान निवासी लाल चौक खजराना स्कूली छात्रा से मिलने पहुंचा है। वह छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है। बजरंग दल ने उसे पकड़ा तो वह खुद को हिंदू होना बताता रहा। पर जैसे ही उसकी पिटाई की तो उसने अपना असली नाम फैजान बताया। बजरंग दल ने उसे पकड़कर खजराना पुलिस को सौंप दिया है।

स्कूल में हुई थी पहचान

पुलिस ने बताया कि 17 साल की छात्रा ने बताया कि फैजान पहले उसके स्कूल में पढ़ता था। दोनों पहले 9वीं क्लास में एक साथ थे। यहां 14 फरवरी को फैजान ने छात्रा को रोककर उसे प्रपोज किया था। इसके बाद दोनो में दोस्ती हो गई। फैजान ने उसे सोने की चैन ओर लॉकेट भी दिया था। फेल होने के चलते पढ़ाई छोड़ दी और उसने 10 वीं का प्राइवेट फॉर्म भरा था। इसके चलते वह दोनों का मिलना बंद हो गया था। छात्रा ने पुलिस को बताया कि एक दिन इंस्टाग्राम पर फैजान का मैसेज आया। यहां उसने फिर से बात करने के लिये दबाव बनाया। वह धर्म बदलकर शादी के लिए दबाव बना रहा था। पर छात्रा ने इस बात से इंकार कर दिया और कहा कि वह खुद के धर्म में ठीक है।


मेरे साथ रहना है तो नमाज पढ़ने की आदत डाल ले

फैजान ने कई बार छात्रा से शादी की बात की। पर छात्रा पढ़ाई में ध्यान देने की बात कहकर उसकी बात टाल देती। इधर फैजान इस बात के लिए लगातार दबाव बना रहा था कि वह नमाज पढ़ना भी सीख ले। फैजान ने गुरुवार को दबाव बनाकर उसने खजराना मंदिर पर मिलने बुलाया और यहां हाथ पकड़कर फिर से जबरदस्ती धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाने लगा।

उधर, बहन बनाकर गलफ्रेंड बनाया

चंदन नगर में एक मुस्लिम छात्र ने हिंदू छात्रा को अपनी बहन बनाया। फिर उसे कैफे सेंटर पर ले जाता और महंगे गिफ्ट देकर प्यार के जाल में फंसा लिया। बजरंग दल ने छात्रा को परेशान करते हुए आरोपी समीर खान को पकड़ा है। छात्रा के परिजनों ने प्रकरण दर्ज कराने की बात से इंकार कर दिया। हालांकि पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में समीर खान पर केस दर्ज करने की बात कही है

Post a Comment

Previous Post Next Post