इंदौर। इंदौर में एक ही रात में दो हत्याएं होने का मामला सामने आया है। एक सप्ताह में इंदौर में पांच हत्याएं होने से दहशत का माहौल है। सोमवार देर रात रेलवे स्टेशन के सामने कल्याण विश्रांति गृह में युवक की सिर कटी लाश मिली है। इससे आसपास सनसनी फैल गई। विश्रांति गृह के रूम नम्बर 212 में यह लाश मिली है। युवक के पास मिले कार्ड में उसका नाम श्याम सुंदर शर्मा बताया जा रहा है। पुलिस को पड़ताल में उसका पता भोपाल के मोहिनी सेक्टर का मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दूसरी ओर पुलिस को 60 साल के अज्ञात बुजुर्ग घायल अवस्था में मिले थे। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस बुजुर्ग की पहचान में जुटी है। बुजुर्ग के चेहरे पर चोट के निशान हैं।
इंदौर रेलवे स्टेशन के सामने कल्याण विश्रांति गृह में युवक की सिर कटी लाश मिली
jawabdehi
0
Comments
Tags
इंदौर
Post a Comment