इंदौर। इंदौर की सिटी बस में टिकट मांगने पर चाकू लहरानेे वाले बदमाश को पुलिस नेे पकड़ कर सारी हेकड़ी निकाल दी। पुलिस युवक को खजराना रुट पर चलने वाली बस में ले गई और यात्रियों के सामनेे बस में झाडू लगवाई,पोछा लगवाया और यात्रियों के सामने बदमाश से बुलवाया कि अब कभी दादा-गिरी नहीं करुंगा। कभी मुझसे अब गलती नहीं होगी। पूरी बस में उसने दोनो कान पकड़कर चक्कर लगवाया।
इंदौर में एक
गुंडे ने पिछले सोमवार को सिटी बस में ही यात्रियों के सामने चाकू निकाल लिया था। वह
किराए लेने की बात से नाराज था और चाकू दिखाकर कंडक्टर को धमकाया था। वह कंडक्टर को
बोला था कि क्या बोल रिया है तु..रामपुरी (चाकू) डालूं क्या पेट में..किराया बक रिया
है तू... अपना किराया नहीं लगता। इसके बाद वह अपशब्दों का भी प्रयोग करने लगा था। ऐसा
करते देख एक महिला यात्री ने उसे रोकने का प्रयास भी किया था। उसके तेवर देख कंडक्टर
ने किराया तो नहीं लिया, लेकिन सारी घटना सिटी बस प्रबंधन को बताई। प्रबंधन ने बस के
फुटेज निकाल कर खजराना पुलिस को सौंप दिए थे।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के
बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने गुंडे शहजाद उर्फ जावेद निवासी खजराना को
गिरफ्तार कर लिया। उसकेे खिलाफ तिलक नगर, कनाडि़या और आजाद नगर में मारपीट, अवैध वसूली
सहित अन्य धाराअेां में केस दर्ज है।
Post a Comment