दमोह। शराब पीने के बाद शराबी इस तरह से बेसुध हो जाता है कि फिर उसे यह पता भी नहीं रहता कि वह कहां है। आये दिन शराबियों की इसी तरह की हरकतें देखने को मिलती है। शुक्रवार को दमोह के एक शासकीय स्कूल में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने मिला। जहां स्कूल के बरामदे के अंदर शराबी पड़ा था और स्कूल के बाहर बच्चे खड़े होकर ताला खुलने का इंतजार कर रहे थे। शराब की बदबू के कारण कोई भी शराबी के पास नहीं जा पा रहा था। इसके बाद हटा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी को स्कूल परिसर के बाहर निकाला गया।
मामला दमोह जिले के हटा ब्लॉक
के मानपुरा रोड स्थित प्राथमिक स्कूल का है, जहां रात में एक शराबी युवक ने जमकर शराब
का सेवन किया और स्कूल की दहलान में जाकर बेसुध हो गया। सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो शराबी को पड़ा देखकर दहशत में आ गए और शिक्षक भी
बाहर ही खड़े रहे, जिससे स्कूल का ताला नहीं खुल सका। शिक्षकों ने वरिष्ठ अधिकारियों
को सूचित किया और हटा पुलिस को भी अवगत कराया।
Post a Comment