भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल को देखते हुए अगले साल के पहले दिन से ही प्रशासनिक कसावट चुस्त करने के संकेत दिए हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने दो जनवरी को शाम चार बजे मुख्यमंत्री निवास पर एक हाईप्रोफाइल बैठक बुलाई है। इसमें सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। जिलों के अधिकारियों को वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बैठक में मुख्य सचिव के साथ ही सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष और डीजीपी, संभागीय कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी, आईजी, डीआईजी, पुलिस कमिश्नरों को भी वर्चुअल मौजूद रहने को कहा गया है। जो मंत्री भोपाल नहीं आ सकते, उन्हेंं भी वर्चुअल जुड़ने को कहा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post