इंदौर। निगम परिषद बनने के बाद नगर निगम का पहला परिषद सम्मेलन शुरू हो गया है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस परिषद सम्मेलन को लेकर सभी 85 पार्षद इसमें शामिल हैं। सम्मेलन में कई नए-पुराने मुद्दों के प्रस्ताव, समीक्षा को लेकर मंथन होने के साथ मुहर लगेगी। सम्मेलन शुरू होने से पहले निगम सभापति मुन्ना लाल यादव और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दोनों पार्टियों के दिवंगत नेताओं और मोरबी हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने मुलायम सिंह कॉमेडी राजू श्रीवास्तव सहित सभी दिवंगत को भी श्रद्धांजलि दी। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके साथ ही आज 6 दिसंबर काे शौर्य दिवस के मौके पर सभी ने जय-सिया राम के नारे लगाए। सम्मेलन में विधायक रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ भी मौजूद हैं।

4 सभा के शुरूआत में विधायक रमेश मेंदोला ने शहर में फिर से नौलखा जैसा हरियाली विकसित करने की करने की अपील की। हुकुमचंद मिल कर मजदूरों को जल्दी राशि मिले यह भी अपील की।

4महापौर ने कहा कि 3 हेक्टेयर में सिटी फॉरेस्ट बनाया जाएगा।

4कांग्रेसी पार्षद विधानसभा 2 और 3 में सबसे ज्यादा पानी के टैंकर सप्लाई करने का विरोध किया।

4पार्षद रुबीना अकबर खान ने अधिकारियों को चांडाल चौकड़ी कहा। इसे लेकर हंगामा हो गया।

4नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि जब भी समिट या कोई बड़ा आयोजन होता है, तो गुमटियां हटा दी जाती हैं और बाद में फिर लगा दी जाती हैं।

सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोमवार को भाजपा ने अपने कार्यालयों में पार्षदों की एक बैठक ली। दूसरी ओर कांग्रेसी पार्षद सम्मेलन में कई मुद्दों को लेकर घेराबंदी की तैयारी में है। प्रश्नकाल के रूप में होने वाले इस सम्मेलन में हंगामा होने की भी आशंका है।

पहली बार हो रहे इस परिषद सम्मेलन को लेकर काफी गहमागहमी है। भाजपा ने इस सम्मेलन में जलूद में 305 करोड़ की लागत से बनने वाले 10 सोलर प्लांट का मुद्दा रखेगी। ग्रीन बेल्ट पर बनने वाले इस प्लांट के मामले में बिजली की बिल का मुद्दा अहम रहेगा। ऐसे ही शहर की सुरक्षा के लिए पूर्व में जनभागीदारी से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाना तय हुआ था, यह भी रखा गया है। एक अन्य मुद्दा देवश्री टॉकीज के संपत्ति कर चार्ज में निर्धारित से अधिक छूट देने का मामला है जिसमें निगम को 45 लाख रु. से ज्यादा की चपत लगी। इसमें निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल द्वारा कराई गई जांच के बाद 28 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। कांग्रेस इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी।

लोकतांत्रिक पद्धति से होगा संचालन

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि परिषद की बैठक के पहले भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों की बैठक आयोजित की गई थी। शहर में नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा हो, यह मुद्दा था। परिषद की गरिमा पार्लियामेंट्री तरीके से चले और जो नए निर्णय चाहे वह स्वच्छता में छठी बार सर्वोच्च स्थान पर आने का हो, भारतीय प्रवासी सम्मेलन की तैयारी का विषय हो या इंदौर शहर के जितने भी विकास के मुद्दे जो एमआईसी से पास होकर परिषद में है, उसमें विस्तृत विचार किया है। हमारे जितने भी वरिष्ठ नेता हैं जिन्हें सदन चलाने का अनुभव है उनके अनुभव भी हमने सुने हैं जिसका लाभ मिलेगा। मकसद यह है कि लोकतांत्रिक पद्धति से काम हो।

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post