शिवपुरी। मध्यप्रदेश
में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में
शिवपुरी जिले में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार
शहर के देहात थाना क्षेत्र से एक ऑटो में सवार होकर स्कूल जा रही एक नाबालिक छात्रा
के साथ ऑटो चालक ने छेड़छाड़ कर दी। छेड़छाड़ से भयभीत छात्रा ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद
लोगों ने ऑटो चालक को पकड़कर देहात थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं, ऑटो से छलांग
लगाने के दौरान छात्रा को चोटें आई हैं, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा
है कि जवाहर कॉलोनी की रहने वाली दसवीं कक्षा की नाबालिक छात्रा को शासकीय स्कूल लाने
ले जाने के लिए उसके पिता ने 25 वर्षीय राजेश रजक के ऑटो को लगा लिया था। राजेश रजक
एक माह से नाबालिक छात्रा को प्रति दिन स्कूल
ले जा रहा था। जवाहर कॉलोनी से नाबालिक छात्रा झांसी तिराहे तक अकेली ही ऑटो
में सवार होकर आती थी। झांसी तिराहा क्षेत्र से उसके साथ अन्य छात्राएं ऑटो में सवार
होकर जाती थी।
गुरुवार सुबह ऑटो चालक राजेश
नाबालिक छात्रा को उसके घर से स्कूल के लिए लेकर निकला था। इसी दौरान ऑटो चालक ने नाबालिक
के साथ छेड़छाड़ करते हुए कह दिया कि मुझसे दोस्ती करलो किसी को पता नहीं चलेगा। अपने
साथ हुई छेड़छाड़ से नाबालिक छात्रा बुरी तरह से डर गई और ऑटो में चीखना शुरू कर दिया।
नाबालिक छात्रा ऑटो चालक से ऑटो को रोकने की गुहार लगा रही थी, जब ऑटो चालक ने ऑटो
को नहीं रोका तो नाबालिक छात्रा ने काली माता मंदिर के सामने चलते ऑटो से छलांग लगा
दी। मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो चालक राजेश रजक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रा
को उपचार के लिए राहगीरों द्वारा अन्य वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। देहात
थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है कि पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपी
को गिरफ्तार कर लिया है।
Post a Comment