भोपाल। मध्य प्रदेश की सबसे लंबी और देश की सबसे चौड़ी टनक बनकर तैयार है। गुढ़-सीधी मार्ग पर बनी मोहनिया टनल का शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 7 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल बीके सिंह भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सीधी में भी 43 करोड़ 88 लाख की लागत के 89 विकास कार्यों
का भूमिपूजन एवं 64 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत के 116 विकास कार्यों का लोकार्पण भी
करूंगा। भाजपा की सरकार पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाकर तरक्की की राहें खोल रही
है।
सीएम ने कहा
कि सचमुच में आज का दिन समूचे विन्ध्य क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। सीधी टनल
एवं अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों की जो सौगात रीवा-सीधी को मिलने वाली है। 6 लेन की यह
टनल 2.82 किमी लंबी है। उन्होंने कहा कि यह भी अद्भुत है कि रीवा में एकतरफ भारत की
चौथी सबसे चौड़ी टनल बनी है, तो दूसरी तरफ 750 मेगावाट का एशिया का सबसे बड़ा रीवा अल्ट्रा
मेगा सोलर प्रोजेक्ट भी चल रहा है। यह टनल हमारी इंजीनियरिंग प्रतिभा का एक बेहतरीन
नमूना है। यह टनल भारत की सबसे चौड़ी और मध्यप्रदेश की सबसे लंबी टनल है।
सीएम ने कहा
कि गुढ स्थित ग्राम बदवार के मोहनिया घाटी को बीच से काटकर 2 सुरंग बनाई गई है। चुरहट
बायपास में 3-3 लेन की 2 टनल बनाई गई है, जो आपस में 7 स्थानों पर जुड़ी हुई है। 1
टनल में 1 तरफ से 3 वाहन एक साथ गुजर सकेंगे। टनल को बनाने में 1004 करोड़ रुपए की
लागत आई है। इस परियोजना में 1 माइनर ब्रिज, 1 ओवर ब्रिज, 1 एक्वाडक्ट, 1 रेलवे ब्रिज
के साथ कई छोटे पुल-पुलियों का निर्माण किया गया है।
यातायात सुगम करने दोनों टनल
के बीच 7 स्थानों पर इंटर पासिंग की व्यवस्था की गई। टनल का काम निर्धारित समय से लगभग
6 माह पहले पूरा कर लिया गया है। टनल के अंदर सीसीटीव कैमरे, पखे एवं फायर कन्ट्रोल
सिस्टम, सुरंग में अत्याधुनिक लाइटिंग, आपातकाल में संपर्क के लिए कालिंग सिस्टम सुविधा
भी दी गई है। टनल के शुरू होने से रीवा और सीधी के बीच की दूरी 7 कि.मी. कम हो जाएगी।
वाहनों को मोहनिया घाटी के घुमावदार मोड़ और चढ़ाव से मुक्ति मिलेगी। अभी घाटी पार
करने में 30 से 35 मिनिट लगते थे, अब 3 से 5 मिनिट लगेंगे। सीएम ने कहा कि वास्तव में
हम जमाना बदलने निकले हैं- नया मध्यप्रदेश बनाने निकले हैं, और मेरा प्रण है, सशक्त
और समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने का।
Post a Comment