इंदौर। इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जीआरपी के मुताबिक मृतक का नाम जितेंद्र पुत्र हरी सिंह निवासी अभिनंदन नगर सुखलिया है। वह रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है कि जितेंद्र रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा। इधर, एक अन्य हादसे में मूसाखेड़ी चौराहे पर युवक की मौत हो गई। सड़क हादसे में हुई मौत के बाद पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया। और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post