उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में नई सड़क पर योगेश्वर टेकड़ी पर शिव मंदिर बना है। उसके बाहर लगी नंदी की प्रतिमा को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसकी जानकारी मिलते ही लोग जुटे और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने का घेराव किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। नई प्रतिमा भी स्थापित करवाई गई है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक योगेश्वर टेकरी स्थित शिव मंदिर के पुजारी प्रकाश रावल ने यह शिकायत की थी कि बुधवार सुबह जब वह मंदिर के पट खोलने पहुंचे तब वहां उन्हें नंदी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली थी। इसके बाद उन्होंने लोगों को जुटाया और कोतवाली थाने पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। इसके आधार पर बदमाशों की पहचान करने का दावा किया जा रहा है। क्षेत्र में रहने वालों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता की वजह से अपराधी बेखौफ है। शाम ढलते ही मंदिर के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post