भोपाल। भोपाल के बिलखिरिया इलाके के जमुनिया गांव में बारात में हर्ष फायर के दौरान युवक को गोली लग गई। उसे गंभीर हालत में नर्मदा अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हालत नाजुक होने की वजह से उसके बयान नहीं हो सके हैं। गोली स्टेट डेयरी बरखेड़ी, रातीबड़ निवासी 26 वर्षीय युवराज यादव को लगी है। टीआई सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि बारात बरखेड़ी से जमुनिया गांव आई थी। इसमें युवराज भी शामिल था। बारात दुल्हन के घर जा रही थी, तभी कोई बाराती ने हर्ष फायर किया। गोली युवक को लग गई। अभी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post