महू। हथियारबंद बदमाशों ने पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी आरएनएस भदोरिया के अनुसार गुरुवार शाम की है। इस दौरान 9 मील स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारी के साथ मारपीट, और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। इस दौरान दूसरे कर्मचारियों को धमकाने के लिए पंप पर हवाई फायर भी किया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 20 हजार की राशि कर्मचारी से लूट की है।

घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस पूरे मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है लूट की घटना को अंजाम देने तीन आरोपी बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे थे। आरोपियों ने पंप पर मौजूद कर्मचारी के साथ मारपीट कर पैसों से भरा बैग छीन लिया। अब पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

हाथापाई की, और बंदूक निकाल हवाई फायर भी किया

सिमरोल थाना प्रभारी आरएनएस भदोरिया के मुताबिक गुरुवार शाम नकाबपोष 3 बदमाश लुट की योजना बनाकर भारत पेट्रोलियम के पंप पर पहुुंचे, यहां पहले बदमाश पंप के मुख्य ऑफिस में घुसे जहां उन्हें कुछ नहीं मिला। बाद में बदमाशों ने मौजूदा कर्मचारी मुकेश के साथ हाथापाई की, और बंदूक निकाल एक हवाई फायर भी किया। इसी बीच एक बदमाश ने मुकेश की कमर पर बंधा कलेक्शन से भरा बैग छुड़ा लिया और सभी फरार हो गए। घटना गुरुवार शाम 7.30 बजे की है। सिमरोल पुलिस ने फरियादी मुकेश की रिपोर्ट पर लूट का प्रकरण दर्ज किया, और लुटेरों को पकड़ने में जुटी हुई है। बताया जाता है लूट में गई नगद रकम लगभग 15 से 20 हजार के बीच की है।

मारपीट की और रुपए लेकर भाग निकले

पेट्रोल पंप कर्मचारी मुकेश ने बताया कि पहले एक बदमाश ने मुझसे बोला कि तेरे पास जितना कैश है, फटाफट दे दे। उस वक्त मुझे कुछ समझ नहीं आया। थोड़ी देर बाद ही उन्होंने मेरे साथ झूमा झटकी करने लगे और मेरे साथ मारपीट भी की और मेरी कमर में बंधे बैग को लेकर भाग गए। पहले एक युवक बाइक पर जाकर बैठा जैसे ही पंप पर काम करने वाले अन्य साथी आने लगे तो दूसरा युवक ने हवाई फायर किया और गाली बकते हुए उन्हें बोला चले जाओ वरना गोली मार दूंगा और तीसरे ने मेरे साथ मारपीट की और रुपए लेकर तीनों भाग निकले थोड़ी देर तक तो मुझे भी कुछ समझ नहीं आया।

Post a Comment

Previous Post Next Post