देवास। जिले के दूरस्थ आदिवासी अंचल उदयनगर थाने के कटूकिया के जंगल में पिछले दिनों फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने इंदौर से दबोचा है। इनके पास लूट के डेढ़ लाख में से एक लाख रुपए, मोबाइल, टेबलेट, वारदात में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद की गई है। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
गुरुवार दोपहर
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया
21 नवंबर की शाम को अरुण पिता जीवनसिंह धनगर निवासी सांगाखेड़़ी थाना आष्टा जिला सीहोर
के साथ लूटपाट की वारदात हुई थी। फरियादी भारत फायनेंस लिमिटेड में संगम मैनेजर की
नौकरी करता है और पीपरी व आसपास के गांवों से किश्तें लेकर लौटते समय बोरपड़ाव कटूकिया
क्षेत्र में तीन लुटेरों ने लकड़ी के डंडे से उसके सिर में वार करके 1.50 लाख रुपयों
से भरा बैग, टेबलेट, मोबाइल लूट लिए थे। तीनों आरोपी बिना नंबर की बाइक से आए थे और
वारदात के बाद भाग निकले थे। मामले में उदयनगर थाना प्रभारी कुंवरलाल वरकड़े ने जांच
शुरू की थी। अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपी
आशाराम पिता नारायण भंवर निवासी कटूकिया, गोपीचंद पिता तुकाराम कोली, रामदास पिता कुंवरजी
दोनों निवासी पोलाखाल को इंदौर से दबोचा गया। इनकी निशानदेही पर लूट के डेढ़ में से
एक लाख रुपए, दो मोबाइल फोन, टेबलेट, बैग, बाइक जब्त की गई। तीन में से दो आरोपियों
का आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है। गोपीचंद के खिलाफ उदयनगर थाने में पहले चार केस दर्ज
हैं, वहीं आरोपी रामदास पर एक केस उदयनगर थाने में दर्ज है।
Post a Comment