जबलपुर। एक आटो चालक घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर के जरिए आटो में गैस रिफिलिंग करा रहा था। सूचना मिलते ही हनुमानताल पुलिस ने बुधवार रात मक्का नगर में दबिश दी और आटो चालक व रिफिलिंग सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मक्का नगर गली नम्बर छह में दबिश दी। जहां मक्का नगर गली नम्बर छह निवासी अनवार हुसैन उर्फ रिहान उर्फ अन्नाू आटो एमपी 20 आर 8669 में अवैध रूप से घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर के माध्यम से रिफिलिंग कर रहा था। मौके से आटो चालक नेता कालोनी अधारताल निवासी रफीक उर्फ बंटी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे भी दबोच लिया।
Post a Comment