छतरपुर। छतरपुर जिले में गरीबी रेखा के कार्ड पर मिलने वाला राशन बाजार में बेचने का मामला सामने आया है। कुछ उपभोक्ता खुद गरीबी रेखा में मिलने वाले राशन को फेरी वालों और मोहल्ले की दुकानों में बेच रहे हैं। बता दें सरकार द्वारा राशन दुकानों में मिलने वाला मुफ्त राशन लोग घरों में लाकर उसे इस तरह बेच रहे हैं। यह फेरी वाले भी गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले घूमकर खरीदी करते हैं। इस तरह के मोबाइल खरीददार ग्रामीण और शहरीय इलाकों में घूमते रहते हैं।

जानकारी के अनुसार छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टोरिया मोहल्ला में खुलेआम राशन उपभोक्ता द्वारा राशन बेचा जा रहा है, तो वहीं लोडर टैक्सी में आए दुकानदार द्वारा राशन खरीदने का मामला सामने आ रहा है। मामले में जिम्मेदार और विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मामले की जानकारी मीडिया द्वारा पता चली है अगर ऐसा है तो देखते हैं इसमें क्या कार्रवाई हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post