बाड़मेर। राजस्थान का एक बॉर्डर जिला इन दिनों चर्चा में है। पुलिस के बड़े अधिकारी यहां डेरा डाले हुए हैं। हालांकि, ऊपरी तौर पर इसे पुलिस सेक्सटॉर्शन से जुड़ा मामला बता रही है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।

हालांकि, नामों का खुलासा नहीं किया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह एक हाईप्रोफाइल केस है इसलिए सीनियर ऑफिसर यहां पहुंचे हैं और जोधपुर-जयपुर से इस मामले पर नजर रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार एक हाईप्रोफाइल व्यक्ति को सीडी के जरिए ब्लैकमेल करने से यह केस जुड़ा है।

मामला बाड़मेर का है। कोतवाल गंगाराम ने बताया कि बाड़मेर निवासी स्वरूप ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह सेक्सटॉर्शन के शिकाए हुए हैं। रिपोर्ट के बाद पुलिस लगातार गोपनीय तरीके से कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को 5 अलग-अलग टीमें बनाकर जोधपुर व बाड़मेर इलाके में दबिश भी दी गई।

टीमों ने 2 महिलाओं से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम की कार्रवाई के बाद मामला इतना गंभीर व संगीन है कि पुलिस के अधिकारी कुछ बताते में बचते नजर आ रहे है।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post