मुरैना। मुरैना की रिठौरा थाना और क्राइम ब्रांच पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में डकैत करुआ उर्फ कल्ला गुर्जर को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके ग्वालियर से सटे शनिचरा के जंगल में होने की सूचना मिली थी। इस पर रिठौरा थाना और क्राइम ब्रांच मुरैना की टीम ने शनिवार को जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तभी शनिचरा के जंगल में डकैत करुआ उर्फ कल्ला गुर्जर पहाड़ी पर पुलिस को सोता दिखा। पुलिस को देख डकैत करुआ उर्फ कल्ला गुर्जर ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन पहाड़ के पत्थर पर फिसलकर वह गिर गया। पीछा कर रही पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post