मृतक छात्र

इंदौर। इंदौर में झगड़े के दौरान दोस्त का बचाव करने में एक बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने रात में हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वही उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

टीई संजय सिंह बैस के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे गीता भवन मेन रोड़ की है। यहां सुजल राठौर (24) निवासी गणेश नगर पर राज दीप और उसके साथियों ने हमला कर दिया। उपचार के लिए सुजल को एमवाय पहुंचाया गया। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मूल रूप से बड़वानी का रहने वाला सुजल इंदौर में किराए से रूम लेकर रहता था।

दोस्त की गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था

पुलिस के मुताबिक प्रांरभिक जांच में पता चला है कि सुजल का दोस्त शितिष सोनी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने बाइक पर सुजल को लेकर गीता भवन चौराहे पर पहुंचा था। युवती का पूर्व प्रेमी राजदीप भी वहां मौजूद था। इस दौरान शितिष और राजदीप में विवाद होने लगा। अपने दोस्त की पिटाई होती देख सुजल बीच-बचाव करने पहुंचा। इस दौरान राजदीप और उसके अन्य साथियों ने सुजल की भी जमकर पिटाई की और उसके सिर पर ईंट मार दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। विवाद के बाद यहां पलासिया पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। लेकिन मामूली मारपीट समझ वह पूछताछ कर वापस थाने आ गए। जिसके बाद देर रात अधिकारियों को सुजल की मौत की जानकारी लगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post