ग्वालियर। ग्वालियर से करीब 15 किलोमीटर दूर बसे महाराजपुरा में एयरफोर्स कॉलोनी में रहने वाले जवान ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। वह पंजाब के रहने वाले थे। ड्यूटी एयरपोर्ट के वॉच टावर पर चल रही थी। घटना की सूचना मिलने पर महाराजपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

महाराजपुरा पुलिस के मुताबिक, पंजाब के रहने वाले जसमुंदा सिंह एयरफोर्स में कार्यरत थे। सोमवार को जसमुंदा सिंह ने खुद को गोली मार ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एयरफोर्स जवान द्वारा खुद को गोली मारने के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post