इंदौर। इंदौर के एक युवक के साले को लाइसेंसी रिवॉल्वर से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया। पुलिस के मुताबिक घटना इंदौर के देव ठक्कर निवासी धनु मार्केट के साले प्रिंस सहगल के साथ हुई। दोनों बीती रात शिवपुरी से इंदौर आ रहे थे। रात करीब 2 बजे देव लघुशंका के लिए रुके तो प्रिंस ने हाथ में रिवॉल्वर ले ली। इस बीच उससे फायर हो गया। गोली सीधी प्रिंस के पैर में लगी। उसे फिलहाल इंदौर लाकर बॉम्बे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने धारा 338 आईपीसी कथा धारा 29 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
Tags
इंदौर
Post a Comment